Categories: Latest News

Hyundai IPO News | Hyundai IPO की पूरी जानकारी हिंदी में |

 

Indian Stock market में अभी  तक का  सबसे बड़ा IPO था LIC का जिसका Total value 20,600 Cr. था | यह एक ऐसी कंपनी थी जिसके बारे में आम आदमी को सबको पता था तो हर को interested हो रहा था उस IPO में Invest करने को |अब फिर एक बार ऐसा IPO आने वाला है |मतलब एक ऐसा IPO जो 20,600 करोड से भी उपर का है कंपनी का नाम है Hyundai, 27,700 करोड का आज तक ये Indian History का सबसे बड़ा IPO होने वाला है

अबतक आपने इससे बड़ा IPO नहीं देखा है जब भी इतने बड़े IPO आते हैं  तो यहाँ पे allotment भी भर भर के मिलते हैं IPO की opening की date 15 of October है

-15 -17 of October तक apply कर सकते है |

-18 of October इसकी लिस्टिंग होगी |

-21 of October को आपको रिफंड मिल जायेगा अगर आपको allotment नहीं मिलता है तो और अगर आपको allotment मिल जाती है तो समे डे ही आपके D-mat Account में भी transfer कर दिया जायेगा |

-इसके बाद 22 of October 2024 को इसकी  listing  होगी |

-इसका Price Band 1865 to 1960 रखा गया है |

इंडिया की सबसे बड़े IPO की वैसे हमारे सामने history रही है जब भी कोई बड़ा IPO हमारे सामने आता है मुझे नहीं पता कहां से Market में Correction, Confusion या फिर Volatility Start हो जाती है और इस बार भी पुराने Tradition को follow करते वे फिर से Market में Correction Start हो गया है और इस बार के Correction का कारण है International का  Iran, Israel के युधका भी है | थोड़ा पैसा चाइना की तरफ भी जा रहा है क्यूंकि  चाइना ने अपनी Tax Policy में Investor को लाने के लिए बहुत चेंज किया है| इन सबी कारणों  से Indian Market में भी Volatility Start हो गया है|

आज के समय Hyundai भी बहुत अच्छी तरीके से grow कर रहा  है Hyundai के पास 17-18% का market share है और 19 billion dollar की valuation के आज पास 17-19 billion dollar की valuation है |

इस Price पर आया जाएगा और comparison करने के लिए हमें बाखी सारे Automobile के Players को देखना पड़ेगा उनकी Revenue की बात करते है Tata Motors का Revenue 4.45 lakh crore था | M&M का Revenue 1.42 lakh crore था | Maruti का Revenue था Last Year 1.46 lakh Crore का मतलब Hyundai के competitor ka Revenue भर भर के काफी जादा है |

अगर हम इस Revenue के Comparison में बात करें Hyundai की Revenue की बात करें तो last year 2023 में इनका Revenue था 60,000 Crores का और 2024 में पहले 9 Months में इनका Revenue था 52,000 crores का पूरे साल का अगर हम 2024 का Estimate लगा ले तो 70-80,000 Crore के आसपस का Total Revenue होने वाला है मतलब इनके Peers के comparison में ये revenue थोड़ा सा कम होगा |

अगर हम Price to Earning Ratio की बात करें तो  Tata Motor 10 के आसपस का चल रहा है  M&M का चल रहा है 33-34 के आसपस aऔर Maruti का चल रहा है 27-28 के आसपस | अब ये हो गया है इनका Peer Comparison |

अभी already जो SEBI का निया रूल आया है जहां पे Future and Options के Lot की Size बढ़ा दी गई है | Weekly Expires को बंद कर दिया जायेगा | 1 Expiry NSE और 1 Expiry BSE ko मिलेगी | इसके कारण से पहले ही काफी Impact Market पे हो रहा है | Market में लोगों का Excitement कम हो रहा है| Specifically Options की Trading में और जब बड़े IPO आते  हैं तो Market में बहुत Volatility होती है |

वैसे भी लोग सोचत है Option ट्रेडिंग से  अच्छा IPO में लगा देता हूँ यहाँ पे short success तो है कि हमारी probability जो ज़्यादा है| तो IPO की तरफ shift हो जाते हैं | तो यह देखने वाली बात होगी है क्या वापिस से जो पुराना |जैसे ही market में इतना बड़ा IPO आता है क्या market correct होता है यां क्या वापिस मार्केट All Time High की तरफ जाने लगेगा |आपको क्या लगता है कामेंट करके बता दीज़ेगा |

Note:- यह पूरी जानकारी internet से ली गयी | कोई भी Investment करने से पहले आपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें। हम इस जानकारी की सटीकता या पूर्णता की गारंटी नहीं देते और न ही किसी निवेश के परिणाम के लिए जिम्मेदार हैं।

 

Investing layer

Share
Published by
Investing layer

Recent Posts

| Semiconductor Stocks में होगी अच्छी कमाई |Share Market|

 | Semiconductor Stocks में होगी अच्छी कमाई | Share Market| Semiconductor Stocks in India |…

3 months ago

Bajaj Housing Finance IPO Subscription Status

Bajaj Housing Finance IPO Subscription Status IPO पहले ही दिन, केवल चार घंटे के अन्दर…

3 months ago

This website uses cookies.