आपका मॉबाइल फोन हो या फिर या Keyboard ,LED या फिर कोई भी एलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, इन सभी में सेमी कंडेक्टर Chip यूज़ की जाती है। बस इसी के कारण पूरी दुनिया के सभी देश Semiconductor चिप बनाने में लगे हैं।
अब भारत भी इसपर बड़े पैमाने पर काम कर रहा है। TATA, Vedanta और Adani Group समयत और भी बहुत साडी कम्पनी सेमी कंडेक्टर बनाने की दौड में शामिल है। इसका असर अब इन कंपनी के Shares पर भी देखने को मिल लगा है।
इस पोस्ट में हम आपको देश की सेमी कंडेक्टर Shares के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही बात करेंगे सेमी कंडेक्टर को लेकर भारत की क्या तयारी है? क्यों पूरी दुनिया सेमी कंडेक्टर चिप बनाने की दौड में लगी हुई है |
देश में कई कंपनी की सेमी कंडेक्टर चिप बनाने की प्लानिंग है।
इससे जुड़े टाप शेरों में
Top Electronic Manufacture Companies | |||||
HCL Technologies | Surana Telecom and Power | ||||
MIC Electronics | Bharat Electronics | ||||
ASM Technologies | Vedanta Limited | ||||
RIR Power Electronics | Dixon Technologies | ||||
SPEL Semiconductor | Tata Elixir | ||||
Dixon ने HP के लिए नोटबुक, डेक्स्टॉप और पीसी बनाने के लिए एक MOU साइन किया है। इस share ने पिछले एक साल में 140% से अदिक का रिटन दिया है। Bharat Electronics के Share में निवेश करने वालों को पिछले एक साल में 107.97% का रिटर्न मिला है। Vedanta Limited में एक साल में 89.15% का रिटर्न दिया।
RIR Power Electronics ने एक साल में 363.65% का रिटर्न दिया है। HPEL Semiconductor का शेर एक साल में 309.96% का रिटर्न दिया है । इससे आप सोच सकते है की आने वाले समय में Semiconductor बनाने वाली कंपनियों की मार्किट कितनी बढ़ी होगी |
PM नरेंदर मोदी जी ने देश के Economy प्लान में चिप मैनिफैक्ट्रिंग को टाप पर रखा है। इसलिए वो दुनिया की कंपनियों को भारत आने का नियोता दे रहे हैं।
Noida International Airport Jewar में बन रहा है | इसके साथ ही भारत का सबसे बड़ा Semiconductor पार्क भी जहाँ बनने जा रहा है। माना जा रहा है कि भारत आने वाले दिनों में चिप मैनिफैक्ट्रिंग का हब बन सकता है। इस से चिप बनाने वाली कंट्यों को शेरों में तेजी आ सकती है।
ताइवान दुनिया में Semiconductor सबसे बड़ा उत्पादक है,इसके बाद दक्षिण कोरिया,चीन और अमेरिका हैं
अमेरिका और चीन के रिश्तों में आए खटास से सबसे अधिक नुकसान सेमी कंडक्टर बनाने वाली कंपनियों को हुआ है। दोनों देशों ने एक दूसरे की कंपनियों पर कई तरह तरह की पाबंदियां लगाई हैं। ऐसे में भारत में Semiconductor का उत्पादन होने भारत दुनिया भर की कंपनियां के चिप डिमांड को पूरा सकता है
अभी तक जादातर कंपनियां चीन पर Semiconductor Chips के लिए निर्वर है जो काफी देशों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। कुल मिलाकर सेमी कंडक्टर मार्केट में दबदबा बनाने के लिए भारत पूरी तयारी से आगे बढ़ रहा है। इसके कारण सेमी कंडक्टर सेक्टर में शामिल कंपनियों के Shares में तेजी देखने को मिल सकती है |
Disclaimer: The information provided is based on sources available on the internet and may not be entirely accurate or up-to-date. Always verify with reliable sources and consult professionals before making decisions based on this information.
Indian Stock market में अभी तक का सबसे बड़ा IPO था LIC का जिसका…
Bajaj Housing Finance IPO Subscription Status IPO पहले ही दिन, केवल चार घंटे के अन्दर…
This website uses cookies.